मृत्युंजय ठाकुर @समस्तीपुर। शहर के सोनवर्षा चौक स्थित हनुमान मंदिर के समीप एक निजी मार्केट में भारत स्मार्ट बाजार का शुभारंभ बुधवार को किया गया। यह घरेलू उपयोग के सामान सस्ते दामों पर उपलब्ध होगें। डा चंद्रमणि व जितेंद्र ठाकुर आदि ने संयुक्त रूप से फीता काटकर इसकी शुरुआत की। इससे पहले विधिवत पूजा अर्चना की गई। पंडित अरुण झा ने वैदिक मंत्रों के साथ पूजा अर्चना कराई।
डा. चंद्रमणि ने कहा कि लंबे समय से यहां ऐसे एक स्टोर की आवश्यकता महसूस की जा रही थी। इस स्टोर के खुल जाने से लोगों को रोजमर्रा की सामान खरीदने में सुविधा होगी। अब दूर के बाजार जाने की आवश्यकता खत्म हो गई। लोगों को मोहल्ले में ही आसानी से घरेलू उपयोग के सामान अच्छी गुणवत्ता व उचित कीमत पर मिल जाएगी।
संचालक राजेश रंजन ने बताया कि यहां घरेलू उपयोग के सभी सामान की उपलब्धता होगी। साथ ही फ्री होम डिलेवरी की सुविधा ग्राहकों को मिलेगी। स्टोर में अलग-अलग कंपनी के विभिन्न तरह के घरेलू सामान मिलेगी। इसके अलावा समय-समय पर ग्राहकों को ऑफर आदि दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि उनके स्टोर में सामान की कीमत बाजार से कम होगी। किराना सामान के अलावा घरेलू उपयोग में लाए जाने वाली सभी तरह के जरुरत के सामान उपलब्ध है।
मौके पर राजीव रंजन, जितेन्द्र ठाकुर, शैलेंद्र कुमार, राजेश राय, नरेश मिश्रा, विकास कुमार, राजीव सहित अन्य थे