संवाददाता @समस्तीपुर : समाहरणालय सभागार में मंगलवार को कर्मियों के लंबित प्रमोशन के मामलों की समीक्षा डीएम योगेन्द्र सिंह ने की। समीक्षा के क्रम में 436 मामले सामने आयी। इसमें प्रथम वरीयता श्रेणी में 83 कर्मियों का चयन किया गया। जबकि 12 विचाराधीन समिति के समक्ष रखा गया। प्रथम तथा द्वितीय श्रेणी में 188 कर्मियों को लाभ दिया गया। वहीं 38 का प्रस्ताव विचारणीय समिति के समक्ष रखा गया। जबकि प्रथम द्वितीय तथा तृतीय को कोई मामला नहीं था।
वहीं 25 कर्मियों का प्रथम, द्वितीय व तृतीय उन्नयन वृत्ति विचारणीय समिति के समक्ष रखा गया। इसके अतिरिक्त पूर्व में 58 कर्मियों को वृत्ति देने योग्य नहीं पाया गया। इसमें 32 ऐसे कर्मी जो निर्धारित मानक को पूरा नहीं करते हैं इसलिए उनको भी एमएसीपी का लाभ नहीं दिया गया।