संवाददाता @समस्तीपुर : जिले के पूसा प्रखंड के मोरसंड पंचायत के वार्ड 5 में सोमवार की देर शाम बिजली की शॉर्ट सर्किट से एक घर में आग लग गई। इस दौरान तीन घरेलू उपयोग वाले सिलेंडर एक-एक कर फट गए। हादसे में डेढ़ दर्जन से अधिक लोग झुलस गए। घायलों में गांव के मोनू कुमार, सरोज कुमार, रिशु कुमार, कौशल कुमार, अजय कुमार, रवि कुमार सहित अन्य शामिल हैं। घटना के बाद आधा दर्जन लोगों को समस्तीपुर सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जबकि शेष घायलों को पूसा के अनुमंडलीय अस्पताल व निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के अनुसार वार्ड 5 निवासी मोहन भगत के घर में बिजली की शार्ट सर्किट हो जाने से आग लग गई। आग की लपटे इतनी भयावह थी कि देखते ही देखते अन्य घरों को अपने चपेट में लेने लगी। ग्रामीण आनन-फानन में आग पर काबू पाने की जुगत में भीड़ गए। इसी दौरान एक-एककर कुछ मिनट के अंतराल पर तेज धमाका के साथ तीन सिलेंडर फट गया। इससे मौके पर अफरातफरी मच गई। हादसे में आग पर काबू पाने में जुटे डेढ़ दर्जन से अधिक लोग जख्मी हो गए। बताया गया कि घटना के समय घरों में खाना बनाया जा रहा था। इसी बीच आग लगने से सभी लोग घर से सुरक्षित बाहर निकल आए।
हादसे के बाद में सदर अस्पताल में इलाज को पहुंचे तीन लोगों की गंभीर स्थिति को देखते हुए पटना रेफर कर दिया गया। सूचना पर फायर ब्रिगेड की गाड़ी व पुलिस मौके पर पहुंची। फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद में आग पर काबू पाया। इस आगलगी में छह घर जलने की बात बताई गई है। बताया गया कि घरों में रखे अनाज, कपड़े सहित अन्य सामान जलकर राख हो ग गए। इससे लाखों रुपए की छति हुई है।