उजियारपुर । परमात्मा का अनुपम, अलौकिक और दिव्य कथा का श्रवण करने से लोगों के समस्त विघ्न-बाधाओं का तुरंत नाश हो जाता है। भागवत कथा में यह अदृश्य शक्ति निहित रहती है। यह बात सोमवार को लोहागीर पंचायत के रमौली वार्ड संख्या एक में आयोजित सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ में प्रवचन करते हुए आचार्य माधवाचार्य जी महाराज ने लोगों से कही। उन्होंने श्रीमद्भागवत पुराण के पहले अध्याय की चर्चा करते हुए और भक्ति, ज्ञान और वैराग्य की कष्ट निवृत्ति हेतु गोकर्ण, आत्मदेव और धुंधकारी के बीच हुए संवाद कहते हुए कहा जो व्यक्ति निरंतर 7 दिनों तक नियम से कथा श्रवण करते हैं उनको मन में जो भी इच्छा रख कर सुनते हैं वह भगवत कृपा से पूरी हो जाती है। मौके पर मुख्य यजमान दिलीप राय, सुबोध राय, पवन राय सहित सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे।
अध्यात्मबोध सत्संग में संत ने कहा जिसने प्रेम का रस नहीं चखा वह सूने घर का मेहमान है
Spread the loveडढिया असाधर गांव में आयोजित अध्यात्मबोध सत्संग समारोह हुई सम्पन्न निज संवाददाता।उजियारपुर डढिया असाधर वार्ड 06 में चल रहे कबीर पंथ की दो दिवसीय अध्यात्मबोध सत्संग समारोह के…