600 लीटर स्प्रिट के साथ खाली बोतल सहित अन्य सामान बरामद
समस्तीपुर। समस्तीपुर पुलिस ने होली से पूर्व एक नकली शराब बनाने वाले गिरोह का बुधवार को पर्दाफाश किया है। पुलिस ने गिरोह में शामिल आठ लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही मुसरीघरारी थाना के फतेहपुर वार्ड 5 से भारी मात्रा में स्प्रिट व खाली बोतल आदि बरामद किया है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान मुसरीघरारी के फतेहपुर निवासी उमेश कुमार उर्फ ननकी, उसी गांव के जालेश्वर सिंह के पुत्र रूपेश कुमार, वैशाली जिले के बलिगांव थाना के कवारी वार्ड 10 निवासी नागेन्द्र पासवान का पुत्र देवेन्द्र पासवान, ताजपुर थाना के नगर वार्ड 7 निवासी मो चांद, गुनाही बसही के संतोष कुमार उर्फ अवधेश, कर्पूरीग्राम थाना के मकन्दपुर के राजनारायण, सरायरंजन के वरूणा रसलपुर के मनीष कुमार व मुजफ्फरपुर के बोचहा थाना के रूदहा सनाठी के बैधनाथ सहनी के पुत्र कृष्णा कुमार सहनी शामिल हैं। इस बाबत बुधवार को नगर थाना पर आयोजित प्रेस वार्ता में जानकारी देते हुए सदर एसडीपीओ संजय कुमार पाण्डेय ने बताया कि लोकसभा चुनाव व होली में प्रशासन की बढ़ती सक्रियता को देखते हुए शराब कारोबारी द्वारा भारी मात्रा में स्प्रिट मंगा कर मुसरीघरारी थाना के फतेहपुर में एक निर्माणाधीन मकान में शराब बनाने का काम जारी था।
पुलिस को इसकी गुप्त सूचना मिली। जिसके बाद में एक विशेष टीम बनाकर छापेमारी की गई। जहां से शराब कारोबारी उमेश कुमार उर्फ ननकी के मकान के भीतर बने तहखाने से पुलिस ने करीब 600 लीटर स्प्रिट के साथ-साथ शराब निर्माण में उपयोग होने वाले विभिन्न प्रकार के वस्तुओं को किया गया बरामद। घर से प्लास्टिक व शीशे की खाली बोतल भी बरामद हुआ है। मौके से शराब निर्माण में जुटे तीन तीन करोबारियों को गिरफ्तार किया गया है। पूछताछ के दौरान सामने आया कि यह कारोबार गत एक सालों से फल-फूल रहा था। वहीं शराब कारोबारी कलकत्ता के बड़ा बाजार से स्प्रिट मंगवाते थे। ट्रांसपोर्ट के माध्यम से यह मंगाने की बात सामने आई है। जिसकी जांच की जा रही है।
गिरोह के 18 सक्रिय सदस्य :
बताया गया कि पूछताछ के दौरान इस गिरोह में 18 लोगों की सक्रियता सामने आई है। जिसमें पुलिस ने आठ लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि शेष को चिन्हित कर पुलिस टीम गिरफ्तारी को लेकर प्रयासरत हैं। वहीं पुलिस की मानें तो इसमें ट्रांसपोर्ट व कुरियर से सामना मांगाये जाने की बात भी सामने आई है। वैसे कुरियर और ट्रान्सपोर्टर को भी चिन्हित कर जांच की जाएगी।
मुजफ्फरपुर का कृष्णा की अहम भूमिका :
जानकारी के अनुसार शराब बनाने में मुजफ्फरपुर के कृष्णा की अहम भूमिका निभाने की बात सामने आई है। गिरोह के प्रत्येक सदस्यों की भूमिका अलग-अलग हैं। कोई खाली बोतल लाने का कार्य करता था। तो किसी की जिम्मेदारी स्प्रिट लाने की थी। होली और लोकसभा चुनाव के दौरान अच्छी डिमांड को देखते हुए पूर्व से ही अधिक मात्रा में स्प्रिट जमा किया जा रहा था ताकि उससे शराब बनायीं जाती।
आमजनों से शराब नहीं सेवन करने की अपील :
एसएसपी ने आमजनों से शराब का सेवन नहीं करने की अपील करते हुए कहा कि राज्य में शराब पर प्रतिबंध लगा हुआ है। चोरी छुपे मिल रहा शराब जहरीले व नकली हो सकता है। यह आपके स्वास्थ्य को प्रभावित कर सकता है। इससे मौत भी हो सकती है। इसीलिए शराब का सेवन न करें। यदि कहीं कोई शराब बेच रहा है तो इसकी सूचना पुलिस या हेल्पलाइन के टाॅल फ्री नम्बर पर दे।
बरामदगी :
प्लास्टिक के 20 लीटर वाला पानी का जार में भरा हुआ स्पिरिट जैसा तरल पदार्थ कुल 20 जार
एक ब्लू रंग का प्लास्टिक का 200 लीटर वाला ड्रम में आधा भरा हुआ स्पिरिट जैसा तरल पदार्थ
एक उजला रंग के बोरा में 750 एम०एल० का प्लास्टिक का खाली 63 बोतल
एक उजला रंग के बोरा में 750 एम०एल० का प्लास्टिक का खाली 80 बोतल
एक उजला रंग के बोरा में 375 एम०एल० का शीशा का खाली 81 बोतल
दो लीटर वाला प्लास्टिक के पानी बोतल में करीब 100 एमएल मटमैला कलर का तरल पदार्थ
दो उजला रंग का बोरा में 750 एम०एल० का प्लास्टिक का खाली 80 बोतल