संवाददाता @समस्तीपुर : जिला से गुजरने वाली विभिन्न नदियों के जलस्तर में भारी वृद्धि होने से डुबने की घटनाओं में हो रही बढ़ोतरी को देख जिला प्रशासन ने जन जागरूकता अभियान शुरू किया है। इसको देखते हुए नदियों व तटबंधों के आसपास मौजूद विद्यालय का चयन किया गया है। चयनित विद्यालय अपने अपने पोषक क्षेत्र में प्रभात फेरी निकाल कर लोगों को जागरूक करेंगे। ताकि, घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सके। बताया गया कि इसके तहत मोहनपुर के मवि रसलपुर, उमवि माधोपुर व धरनीपट्टी, कल्याणपुर प्रखंड के मवि खरसंड व कलौजर, उमवि माधोपुर, मोरवा के उमवि चकसिकंदर पूर्वी, रजवाड़ा व बसही, पूसा के उमवि चंदौली, मवि मोरसंड व उमवि भुसकोल के अलावा शिवाजीनगर, सिंधिया व समस्तीपुर के तीन-तीन विद्यालय का चयन किया गया है।
इन विद्यालयों में प्रभात फेरी निकाले जाने के साथ ही चेतना सत्र के माध्यम से बच्चों को जागरूक किया जाएगा। इसके अलावा जीविका दीदी, एएनएम व विकास मित्र, आंगनबाड़ी सहित बीपीआरओ व सीओ को अभियान की जिम्मेदारी दी गई है। उक्त कार्यक्रम 12 से 17 अगस्त तक चलाई जाएगी।