सोशल मीडिया पर डालने को बूढ़ी गंडक में रील्स बनाने गए तीन छात्र नदी में डूब गए। हादसा समस्तीपुर शहर के धर्मपुर चौक के पासवान चौक के समीप घाट पर हुई। चार छात्र बारिश के बीच नदी में नहाते समय रील्स बना रहे थे। इसी बीच हादसे का शिकार हो गए। सभी नवमी व दसवीं कक्षा के छात्र हैं।
संवाददाता|समस्तीपुर नगर थाना के धर्मपुर पासवान चौक के समीप बूढ़ी गंडक नदी में एक दुखद घटना घटी, जहां चार छात्र बारिश के दौरान नहाने के क्रम में डूब गए। इनमें से एक छात्र किसी तरह अपनी जान बचाने में सफल रहा, जबकि तीन अन्य लापता हो गए। इनमें से एक छात्र का शव बरामद कर लिया गया है, जबकि बाकी दो की तलाश अब भी जारी है।यह घटना रविवार की शाम करीब चार बजे की बताई जाती है। सभी छात्र धर्मपुर न्यू क्लोन मोहल्ले के निवासी थे। डूबे हुए छात्रों में मो. निराले के पुत्र लक्की (15) और उसके दो दोस्त समीर, और रौनक शामिल हैं।
जानकारी के अनुसार, शाम को हो रही भारी बारिश के दौरान ये सभी छात्र बूढ़ी गंडक नदी में नहाने चले गए थे। इस दौरान वे फोन से रील्स बना रहे थे, तभी अचानक यह हादसा हो गया। लक्की को डूबता देख उसे बचाने के प्रयास में सभी डूबने लगे। एक दोस्त किसी तरह अपनी जान बचाकर बाहर निकलने में कामयाब रहा जबकि, तीन डूब गए।
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और राहत कार्य शुरू किया गया। एसडीआरएफ की टीम को भी छात्रों की खोजबीन के लिए बुलाया गया। टीम ने तुरंत कार्यवाही करते हुए छात्रों की तलाश शुरू की, जिसके बाद लक्की का शव नदी से बाहर निकाला जा सका। लेकिन समीर और फैजान अब भी लापता हैं, और उनकी खोजबीन जारी है।
घटना स्थल पर उपस्थित थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार ने बताया कि लक्की का शव पुलिस ने कब्जे में ले लिया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है। घटनास्थल पर शोक और स्तब्धता का माहौल था। इस घटना ने न केवल छात्रों के परिवारों बल्कि पूरे मोहल्ले को गहरे सदमे में डाल दिया है। लोगों में इस बात की चर्चा है कि बच्चों को ऐसी खतरनाक परिस्थितियों में नदी में नहीं जाना चाहिए था, खासकर बारिश के दौरान, जब नदियों में खतरा अधिक रहता है। पुलिस और प्रशासन भी लोगों को चेतावनी दे रहे हैं कि वे सावधानी बरतें और खतरनाक परिस्थितियों में नदी में न जाएं।