संवाददाता|समस्तीपुर
समस्तीपुर पुलिस ने 1750 रुपए व मोबाइल लूटने वाले तीन लूटेरे को गिरफ्तार कर लिया। तीन लूटेरे आपस में पढ़ाई करने वाले दोस्त बताये गए है। तीनों ने एक साथ मिलकर पहली बार जुर्म की दुनिया में कदम रखा। लेकिन, पहली ही वारदात को अंजाम देने बाद पुलिस के हत्थे चढ़ गए। पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि तीनों ने मिलकर 15 मई की देर रात मुसरीघरारी थाना के बथुआ बुजुर्ग पुल के पास देर रात इलाज करा लौट रहे एक सब्जी व्यापारी से बदमाशों ने हथियार के बल पर लूट की घटना को अंजाम दिया। घटना के बाद सभी बदमाश मौके से फरार हो गए। सूचना मिलते ही पुलिस टीम बदमाशों की खोजबीन में जुट गई। बाद तीनों को गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार बदमाश की पहचान वैशाली जिले के जंदाहा थाना के हीरापुर निवासी अमित चौधरी के पुत्र अंकित चौधरी, सरायरंजन थाना के भगवतपुर निवासी शंभू राय के पुत्र प्रिंस कुमार व शिवाजीनगर के संजय झा के पुत्र अभिषेक झा के रूप में हुई। पुलिस ने बदमाशों के पास से एक बाइक, दो जिंदा कारतूस व एक पिस्टल बरामद किया है। साथ ही लूटी गई राशि व मोबाइल बरामद किया है।
जानकारी देते हुए सदर एसडीपीओ संजय पाण्डेय ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस टीम मामले की छानबीन में जुट गई। इसको लेकर एक विशेष टीम का गठन किया गया। टीम के सदस्यों को तीन बजे सूचना मिली कि एक बाइक पर सवार तीन बदमाश सरायरंजन की तरफ आ रहे है। टीम ने एसएच 322 के बाबा धर्मकांटा के समीप बाइक को रोकने का प्रयास किया। इस दौरान बदमाश बाइक छोड़कर भागने लगे। पुलिस ने पीछा कर अंकित व प्रिंस को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के दौरान दोनों ने लूट में अपनी संलिप्तता स्वीकार की। उनकी निशानदेही पर तीसरे बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।